Monday, February 10, 2014

Transfer data from android to iphone

कैसे करें एंड्राइड ओएस से ईओएस में डाटा ट्रांसफर 

किसी भी नए मोबाइल को इस्तेमाल करने से पहले जरूरी है कि पुराने मोबाइल का डाटा जैसे कांटेक्ट, इमेज, वीडियो आदि का बैकअप बना लिया जाए। अगर आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल फोन है तो एक  एंड्राइड मोबाइल फोन से दूसरे एंड्राइड ओएस आधरित मोबाइल फोन पर डाटा बैकअप लेना आसान है। एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम के दो अलग-अलग मोबाइल फोन पर डाटा ट्रासंफर करने के कई आसान तरीके हैं। इसमें सबसे ज्यादा आसान तरीका गूगल कांटेक्ट सिंक है। लेकिन अगर आप नए मोबाइल के साथ मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम भी बदल रहें हैं तो कांटेक्ट को ट्रांसफर करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन अब आप एंड्राइड ओएस से आईओएस मोबाइल में आसानी के साथ कांटेक्ट ट्रांसफर सकते हैं। एक ओएस से दूसरे ओएस मोबाइल में डाटा ट्रांसफर के लिए आप सेवइट एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह लगभग सभी ओएस जैस, सिंबियन, एंड्राइड, आईओएस पर काम करती है। यह एक पेड एप्लिकेशन है जिसके द्वारा  आप मोबाइल कांटेक्ट को सुरक्षित रख सकते हैं। 


सेवइट द्वारा बैकअप बनाने के लिए निम्न स्टेप पूरे करें।
1 मोबाइल ब्राउजर में  (start.icansaveit.comटाइप करके एप्लिकेशन डाउनलोड करें। 
2 नए एंड्राइड या आईओएस मोबाइल में सेवइट एप्लिकेशन को डाउनलोड करें। यह गूगल प्ले और आईट्यून पर उपलब्ध् है। 
3 यहां आपको पहले एक अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के लिए दिशा-निर्देश को पूरा करें। 
4 एप्लिकेशन को ओपेन करके फोन का बैकअप बनाए।
5 एप्लिकेशन को ओपेन करें और अपने अकाउंट के साथ लॉगइन हो जाए। 
6 यहा आपको रिस्टोर डाटा का विकल्प मिलेगा। डाटा को रिस्टोर करें।

इस तरह आप पुराने मोबाइल का डाटा नए मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते हैं। याद रहे कि जब तक पुराने मोबाइल का डाटा नए मोबाइल में पूरी तरह रिस्टोर न हो जाए तब तक पुराने मोबाइल से डाटा को डिलिट न करें।

Tuesday, November 26, 2013

My Mobile: नोकिया रिफोकस

My Mobile: नोकिया रिफोकस: फोटो एडिट नहीं, फोकस करेगी यह एप्लिकेशन। मोबाइल कैमरे में जितना प्रयोग नोकिया द्वारा किया गया है शायद उतना किसी और कंपनी ने नहीं किया ...

Sunday, May 26, 2013

Facebook Home

जब तक फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने पत्ते नहीं खोले, तब तक लोग यही कयास लगाए बैठे थे कि फेसबुक अपना फोन लाॅन्च करेगा। खैर, ऐसा नहीं हुआ फिर भी लोगों के बीच फेसबुक फोन की चर्चा चल रही है। क्योंकि फेसबुक ने एंडराॅयड फोन को फेसबुक फोन में तब्दील करने की कोशिश की है। फेसबुक ने एक फेसबुक फोन लाॅन्च करने से अच्छा यह समझा कि एक ऐसी होम स्क्रीन को पेश किया जाए जिससे एंडराॅयड स्मार्टपफोन फेसबुक फोन बना जाएं। इसलिए फेसबुक ने इसको मुमकिन बना के लिए फेसबुक होम’ नाम से एक साॅफ्रटवेयर लाॅन्च किया है।
 क्या है फेसबुक होम
फेसबुक होम को इस्तेमाल करने पर आपको मोबाइल में काफी सारे बदलाव दिखाई देते हैं। फेसबुक होम एक तरह की स्कीन (थीम) है जो एंडराॅयड फोन पर काम करती है। इस थीम को लगाने के बाद आपका एंडराॅयड स्मार्ट फोन पूरी तरह फेसबुक के रंग-रूप में बदल जाता है। आपके मोबाइल पर फेसबुक की लाइव अपडेट दिखाई देने लगती हैं। यह अपडेट्स किसी नोटिफिशन के जरिए नहीं बल्कि फोटो और लाइव स्टेट्स की साथ मोबाइल की पूरी स्क्रीन पर दिखाई देती हैं। मोबाइल स्क्रीन लाॅक होने पर भी फोटोग्राफ और स्टेट्स दाएं से बाएं की तरह मोबाइल स्क्रीन पर लगातार मूव करते रहते हैं। आप स्क्रीन लाॅक होने पर भी फोटोग्राफ या स्टेट्स को पसंद और कमेंट कर सकते हैं। आपके अकाउंट पर आने वाला कोई भी नोटिफिशन मोबाइल होम स्क्रीन परं दिखाई देते है। इसके अलावा फेसबुक होम इस्तेमाल करने पर मोबाइल स्क्रीन अनलाॅक करना का तरीका भी बदल हुए नजर आएगा। आपके फेसबुक प्रोफाइल की फोटो एक छोटे सर्किल में स्क्रीन पर दिखाई देती है जिसकी इस्तेमाल मोबाइल स्क्रीन अनलाॅक करने के लिए किया जाता है। 
चैट हैड
नया फेसबुक मैसेंजर आपको चैटिंग का एक नया अहसास देगा। अपडेटेड फेसबुक मैसेंजर के साथ आपको बड़ा दिलचस्प विकल्प चैट हैड मिलता है। इससे पहले फेसबुक मैसेंजर में आर्काइव, डिलिटि, और मार्क ऐज स्पैम के ही आॅप्शन मौजूद थे। चैट हैड काफी कुछ बीबीएम और आईमैसेंजर जैसा दिखाई देता है। चैट हैड का इस्तेमाल आप किसी अन्य एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते समय भी कर सकते हैं। फेसबुक मैसेज बाॅक्स से दोस्तों को पाॅप आउट चैट हैड के रूप में स्क्रीन पर रख सकते हैं। इस दोस्तों से चैट करने के लिए आपको फेसबुक एप्लिकेशन को आॅन करने की कोई जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा आप किसी दूसरी एप्लिकेशन पर काम करते समय भी चैट हैड का इस्तेमाल कर सकते हैं। फेसबुक चैट हैड का इस्तेमाल करने के लिए आपको फेसबुक होम इंस्टाल करने की भी जरूरत नहीं हैं। इसके लिए बस फेसबुक मैसेंजर को अपग्रेड करने की जरूरत हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
मोबाइल स्क्रीन तीन अलग शार्टकट्स पर अनलाॅक होती है, दाएं ओर स्वाइप करने पर आप रिसेंट एप पर जा सकते हैं, बाएं ओर फेसबुक मैंसेजर ओपेन कर सकते हैं और उपर की ओर स्क्रीन अनलाॅक करने पर आप एप मन्यू में जा सकते हैं।
अगर आप किसी दोस्त की फोटोग्राफ या स्टेट्स को लाइक करना चाहते हैं तो बस स्क्रीन पर दो बार टच करना होगा।
नोटिफिकेशन टाइल्स के रूप में स्क्रीन पर नजर आते हैं जिसको एक बार टच करने पर ओपेन किया जा सकता है।
अगर आप किसी स्टेट्स को नजरअंदाज करना चाहते हैं या अगला स्टेट्स देखना चाहते हैं तो स्क्रीन को स्वाइप करके स्टेट्स को देख सकते हैं।
मोबाइल स्क्रीन पर फोटो लार्ज और मूवमेंट करती दिखाईं देती हैं। किसी भी फोटोग्राफ को फिट टू विंडो के रूप में देखने के लिए फोटो को होल्ड करें। 
नई पोस्ट डालने के लिए स्क्रीन को एप मन्यू पर अनलाॅक करें। यहां आपको स्टेटस, फोटो और चेक इन के आप्शन मिलेंगे। 
चैट हैड इस्तेमाल करने के लिए मैसंेजर में जाकर किसी भी दोस्त की चैट को होल्ड करें और पाॅप आउट चैट हैड को चुने।
अगर आप फेसबुक होम इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको एप मन्यू में ‘मोर’ का ओप्शन मिलेगा। इसको क्लिक करते ही आपका मोबाइल पुरानी होम स्क्रीन पर काम करेगा।
अगर आप फेसबुक होम का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो होम सेटिंग में जाकर इसको टर्न आॅपफ कर सकते हैं।  
फेसबुक होम की खूबियां
अब तक ऐसी कोई एप्लिकेशन नहीं थी, जो आपको सोशल मीडिया का ऐसा अहसास करती हो। 
लाॅक स्क्रीन पर भी आप लाइव अपडेट देख सकते हैं और लाइक भी कर सकते हैं। 
किसी भी फोटोग्राफ या स्टेट्स को लाइक करने के लिए स्क्रीन को दो बार क्लिक करना होता है।
चेट हैड काफी सुविधजनक है। 

फेसबुक होम की खामियां
फेसबुक होम एंडराॅयड के सभी फोन को सपोर्ट नहीं करता हैं। इसके लिए आपका स्मार्टफोन कम से कम एंडरायड ओएस 4.0 वर्जन पर होना चाहिए। एंडराॅयड ओएस 2.3 जिंजरब्रेड पर फेसबुक होम काम नहीं करेगा।
फेसबुक होम का इस्तेमाल करने पर आप होम स्क्रीन पर किसी तरह का कोई विजेट या शार्टकट नहीं लगा सकते हैं।
किसी एप्लिकेशन को ओपेन करने के लिए आपको कई क्लिक करने होते हैं।
मोबाइल की बैटरी परफाॅरमेंस पर फर्क पड़ता है।
कैसे करें इंस्टाॅल
258 केबी के इस फेसबुक होम को आप गूगल प्ले से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं। इसको इंस्टाल करने के बाद आपको पुराने पफेसबुक एप्लिकेशन को अपडेट करना होगा। इसके बाद आप इसको इस्तेमाल कर सकते हैं।

Saturday, April 27, 2013

Transfer data from android to iphone


                  कैसे करें एंड्राइड ओएस से ईओएस में डाटा ट्रांसफर 


किसी भी नए मोबाइल को इस्तेमाल करने से पहले जरूरी है कि पुराने मोबाइल का डाटा जैसे कांटेक्ट, इमेज, वीडियो आदि का बैकअप बना लिया जाए। अगर आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल फोन है तो एक  एंड्राइड मोबाइल फोन से दूसरे एंड्राइड ओएस आधरित मोबाइल फोन पर डाटा बैकअप लेना आसान है। एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम के दो अलग-अलग मोबाइल फोन पर डाटा ट्रासंफर करने के कई आसान तरीके हैं। इसमें सबसे ज्यादा आसान तरीका गूगल कांटेक्ट सिंक है। लेकिन अगर आप नए मोबाइल के साथ मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम भी बदल रहें हैं तो कांटेक्ट को ट्रांसफर करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन अब आप एंड्राइड ओएस से आईओएस मोबाइल में आसानी के साथ कांटेक्ट ट्रांसफर सकते हैं। एक ओएस से दूसरे ओएस मोबाइल में डाटा ट्रांसफर के लिए आप सेवइट एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह लगभग सभी ओएस जैस, सिंबियन, एंड्राइड, आईओएस पर काम करती है। यह एक पेड एप्लिकेशन है जिसके द्वारा  आप मोबाइल कांटेक्ट को सुरक्षित रख सकते हैं।


सेवइट द्वारा बैकअप बनाने के लिए निम्न स्टेप पूरे करें।
1 मोबाइल ब्राउजर में  
(start.icansaveit.comटाइप करके एप्लिकेशन डाउनलोड करें। 
2 नए एंड्राइड या आईओएस मोबाइल में सेवइट एप्लिकेशन को डाउनलोड करें। यह गूगल प्ले और आईट्यून पर उपलब्ध् है। 
3 यहां आपको पहले एक अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के लिए दिशा-निर्देश को पूरा करें। 
4 एप्लिकेशन को ओपेन करके फोन का बैकअप बनाए।

5 एप्लिकेशन को ओपेन करें और अपने अकाउंट के साथ लॉगइन हो जाए।
6 यहा आपको रिस्टोर डाटा का विकल्प मिलेगा। डाटा को रिस्टोर करें।


इस तरह आप पुराने मोबाइल का डाटा नए मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते हैं। याद रहे कि जब तक पुराने मोबाइल का डाटा नए मोबाइल में पूरी तरह रिस्टोर न हो जाए तब तक पुराने मोबाइल से डाटा को डिलिट न करें।

Friday, February 15, 2013

चुपके-चुपके रात दिन चार्जर लगाना याद है


चुपके-चुपके रात दिन चार्जर लगाना याद है
हमको दिन भर बैटरी चलने का ज़माना याद है

तुझसे मिलते ही वो कुछ बेबाक हो जाना मेरा
और बिना सिम कार्ड कटाए फ़ोन चलाना याद है

हमको दिन भर बैटरी चलने का ज़माना याद है

चोरी चोरी हम जो करते थे तुम्ही पर कब कहाँ
मुद्दतें गुजरीं पर टेक्सटों का ज़माना याद है

हमको दिन भर बैटरी चलने का ज़माना याद है

दोपहर की धुप में एक टेक्स्ट पढने के लिए
वो बिना तकलीफ के डिस्प्ले पर पढना याद है

हमको दिन भर बैटरी चलने का ज़माना याद है

खींच लेना वो मेरा मोबाइल का कवर दफ्फतन
और बैटरी खींच के रीस्टार्ट कराना याद है

हमको दिन भर बैटरी चलने का ज़माना याद है

चुपके-चुपके रात दिन चार्जर लगाना याद है
हमको दिन भर बैटरी चलने का ज़माना याद है

Thursday, January 31, 2013

काहे को फैबलेट बनाई ...



सेलफोन बनाने वाले
क्या तेरे मन में समाई
काहे को फैबलेट  बनाई
तूने काहे को फैबलेट  बनाई

काहे बनाये तूने
भैंस जैसे डिस्प्ले
दैत्यों के हाथों लायक
प्लास्टिक के टुकड़े

काहे पकाया तूने फ़ोन-टेबलेट का हलवा
और उसपर दिखाया फिर से स्टाइलस का जलवा

छुप कर पैसे बटोरे
वाह रे तेरी चतुराई

काहे को फैबलेट  बनाई
तूने काहे को फैबलेट  बनाई

हर ग्राहक  तडपा होगा
इसका बड़ा दाम अदा कर 
और इसके बाद जबरन
अपनी  जेब में घुसाकर

न काटे टेबलेट का और न फ़ोन का पत्ता 
टेक्नोलॉजी के घाटों का यह धोबी का कुत्ता

जब भी इसको चेहरे पर रखें
सब सोचें दाँतों में पीड़ा लहराई

काहे को फैबलेट  बनाई
तूने काहे को फैबलेट  बनाई

Wednesday, January 30, 2013

अनजान कालर का नाम बताएगी यह एप्लीकेशन

अकसर ऐसा होता है कि आपके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से मैसेज या कॉल आती है। काॅल करने वाला आपको खुद का नाम नहीं बताता है और अपनी बात कह कर फोन रख देता है। अब आप दिन भर इस बात को सोचते रहते हैं कि आखिर यह नंबर किसका था? जो खुद की पहचान नहीं बता रहा है। लेकिन अब आप किसी भी अनजान कॉलर का नाम जान सकतें हैं।  अगर आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन है तो अनजान कॉल करने वाले कॉलर का नाम जान सकते हैं। गूगल प्ले, एप्पल एप्स स्टोर, एप्स वर्ल्ड  और विंडोज  पर ट्रूकॉलर(true caller)-ग्लोबल डिक्शनरी नाम से एक ऐसी एप्लिकेशन मौजूद है जिसके द्वारा आप कॉल करने वाले का नाम, आॅपरेटर का नाम, सर्किल आदि की जानकारी तुरंत मिल सकती है। इस एप्लिकेशन के द्वारा आप स्पैम नंबर को ब्लाॅक भी कर सकते हैं, साथ ही, सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी एक्टिव रह सकते हैं जबकि आप दोस्त से फोन पर बात कर रहे होंगे। अगर आपके मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से कॉल आती है तो इसका जवाब देने से पहले ही आप कॉलर का नाम जान सकते हैं। इसके लिए मोबाइल फोन में 3जी या वाई-फाई कनेक्शन होना जरूरी है। इस एप्लिकेशन को आप फ्री डाउनलोड कर सकते हैं। खूबी की बात करें तो एप्लिकेशन बहुत अच्छा काम करती है अधिकतर सही नाम इस एप के द्वारा पता कर सकते हैं। लेकिन 2जी नेटवर्क के साथ थोड़ी सी देरी लगती है।